कुछ दिनों पहले की बात है मुझे अपने परिवार के साथ जम्मू के रघुनाथ मंदिर में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ | सुना था कि यहाँ सबसे बड़ा शिवलिंग है और 33 करोड़ देवी देवता इस स्थल पर वास करतें हैं | काफ़ी उत्सुकता के साथ हमने अपना सामान क्लॉक रूम में जमा करवाया और मंदिर में प्रवेश किया | मुख्य द्वार के अंदर जाते ही हमें काफ़ी मंदिर दिखाई दिए, कहाँ जाएँ कुछ समझ नहीं आ रहा था | इतने में पीली धोती कुर्ता पहने एक सज्जन आए और हमें एक मंदिर में ले गये | मेरी धर्म पत्नी मेरे साथ थीं, पंडित जी ने हम दोनों का माथा मूर्ति के आगे झुकवाया और हमारे लिए भगवान से तरह-तरह की दुआएँ माँग डाली, कुछ मंत्र पढ़ने के बाद पंडित जी ने भगवान के चरणों में 501 रुपये की दक्षिणा चढ़ाने को कहा | हम दोनों एक दूसरे का मुँह देखने लग गये |
"जल्दी करो बेटा काफ़ी लंबी लाइन है |" ललचाती हुई आवाज़ में पंडित जी ने कहा |
हमने भी अपनी श्रद्धानुसार पैसे चढ़ाए और निकल लिए | काफ़ी देर मंदिरों में पूजा करने के पश्चात हम अंतिम शिव मंदिर पहुँचे | एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसे देखकर शायद भगवान भी शर्मिंदा हो जाएँ | भगवान के नाम पर लोगों को सारे आम लूटा जा रहा था | एक ओर शिव शंकर की जय जयकार गूँज रही थी और दूसरी तरफ पंडित अपना धंधा चला रहा था | श्रद्धालुओं की भारी भरकम भीड़ थी और उसी भीड़ में एक व्यक्ति सपरिवार शिव दर्शन हेतु आगे आए |
"क्या करते हो", पंडित ने व्यक्ति के कंधे पर हाथ रखते हुए पूछा |
"मेरी दिल्ली में कपड़े की दुकान है", व्यक्ति दोनों हाथ जोड़ता हुआ बोला |
उसके इतना बोलने की देर थी कि पंडित ने फट से उसके और उसके परिवार के सभी सदस्यों के गले में हार डाल दिए | 4-5 रटे रटाये मंत्र पढ़े और 501 रुपये चढ़ाने को कहा | व्यापारी ने पैसे चढ़ाए और अपने आप को ठगा सा महसूस करता हुआ हमारे पास बैठ गया | अगली बारी एक लड़के की थी जिसकी उम्र यही कोई 21-22 साल रही होगी |
"क्या करते हो", पंडित ने फिर वही रटा रटाया सवाल दोहराया |
"स्टूडेंट हूँ"
पंडित ने एक मंत्र पढ़ा और 51 रुपये चढ़ाने को कहा | लड़का होशियार था, उसने 50 का नोट निकाला और दान पात्र में डालने लगा| पंडित ने जल्दी से उसे रोका और बोला, "पैसे शिवलिंग को छुआए जाते हैं और वहीं रखे जातें हैं, तब शिवजी उन्हे ग्रहण करते हैं "| लड़का भी कहाँ मानने वाला था उसने पैसे दान पात्र में ही डाले | उस क्षण तो पंडित की शक्ल देखने लायक थी |
लगभग दो घंटे तक हम यह सारा घटनाक्रम देखते रहे | उस पंडित ने इतने ही समय में लगभग 3-4 हज़ार रुपये कमा लिए थे | एक मन तो किया क्यों ना मैं भी धोती कुर्ता पहन कर, थोड़े से मंत्र सीख कर यह बिज़नस शुरू कर दूं | हींग लगे ना फटकारी, रंग भी चोखा |
यह हाल केवल किसी एक मंदिर का ही नहीं अपितु देश के अधिकांश तीर्थ स्थलों में यह देखने को मिलता है | यहाँ 501, वहाँ 1001, फलाँ कर्म में 101 करते-करते आदमी की जेब खाली हो जाती है | हरिद्वार में यदि कोई ग़रीब अपने किसी मृतक परिजन की अस्थियाँ बहाने ले गया हो तो उसे वापसी पर किराए तक के लाले पड़ जातें हैं | क्या पंडित जी जानते हैं कि सौ रुपये कमाने में कितना पसीना बहाना पड़ता है ? आज के वक्त में यह एक व्यवसाय बन चुका है | जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है | हमें अंधी आस्था को छोड़ समझदारी से काम लेने ज़रूरत है अन्यथा धर्म के ये ठेकेदार भगवान के नाम पर दोनों हाथों से हमें लूटते ही रहेंगे|
No comments:
Post a Comment